Math, asked by karshgajendra85, 5 hours ago

आपके मामा गांव में पाये जाने वाले वस्तुओं के नाम लिखिए।​

Answers

Answered by madhumitamandal12281
6

Answer:

हमारे मामा गावों में बर्तन, खिलोने, कमरे और बहुत कुछ पाया जाता है।

Step-by-step explanation:

hope it will help for your answer

Answered by bhatiamona
1

आपके मामा के गाँव में पाये जाने वाले वस्तुओं के नाम लिखिए।​

मेरे मामा के गाँव मध्यम आकार के गाँव में रहते है, जो न तो बहुत अधिक छोटा है, न बहुत अधिक बड़ा है। मेरे मामा एक किसान हैं। उनके गाँव के 90% लोग किसान ही हैं। बाकी 10% लोग दूसरे काम करते हैं। मेरे मामा के गाँव में कृषि कार्य से संबंधित वस्तुएं अधिक मिलती हैं। मामा के गाँव में पायी जाने वाली वस्तुओं का नाम इस प्रकार हैं :

हल, ट्रैक्टर, ट्रैक्टर की ट्राली, थ्रेसर, चारा काटने की मशीन, अनाज रखने की कुठिया, लाठियां, चारपाइयां, लोटा, पतीला, चूल्हा, घी-मक्खन निकालने की मथनी, अनाज आदि कूटने मूसल, अनाज रखने की बोरियां आदि।

इस तरह मेरे मामा के घर में और उनके गाँव में वो सब वस्तुएं पायी जातीं है, जो कृषि कार्य से संबंधिता है, या किसी गाँव के ग्रामीण के दैनिक जीवन में काम आती हैं।

#SPJ3

Similar questions