Hindi, asked by zaib97, 4 months ago

आपके मामा जी का चयन 'इंडियन एयर फोर्स में पायलट के रप में हो गया है। इस
उपलब्धि पर मामा जी को बधाई देते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by tanmay4171
0

Explanation:

आपके मामा जी का चयन 'इंडियन एयर फोर्स में पायलट के रप में हो गया है। इस

उपलब्धि पर मामा जी को बधाई देते हुए पत्र लिखिए।

Answered by palak9053
2

Answer:

Hope it will help u

Explanation:

मित्र!

आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पता--------

दिनांक-----

आदरणीय मामाजी,

चरण स्पर्श!

मुझे यह जानकार बहुत हर्ष हो रहा है कि आपका चयन `भारतीय वायु सेना` में पायलेट के पद पर हो गया है। मुझे पता है यही आपका सपना था, जिसके लिए आपने कड़ी मेहनत की थी। इसका फल आज आपको मिल गया है। बहुत-बहुत बधाई हो मामाजी। मेरा सीना भी गर्व से फूल गया है। मैं जानता हूँ कि आप अपना कर्तव्य बहुत अच्छे से निभाओगे। वायु सेना में पायलेट होना बहुत ही गर्व की बात है। आप देश के लिए कुछ कर सकते हैं। गर्मियों की छुट्टियों में हम सब आपसे मिलने आएंगे।

मामाजी घर में सब कैसे हैं? नाना और नानी की तबियत कैसी है? उनको मेरा चरण स्पर्श कहना।

आपका भांजा,

सुरेश

Similar questions