Hindi, asked by Anonymous, 1 month ago

आपके मामा जी ने आपके जन्मदिन पर एक घड़ी उपहार में भेजी है उपहार के लिए धन्यवाद देते हुए मामाजी को पत्र लिखें​

Answers

Answered by Yuseong
14

★ अनौपचारिक पत्र लिखने का प्रारूप :

  • प्रेषक ( भेजने वाले ) वाले का पता
  • दिनांक
  • संबोधन
  • अभिवादन
  • मुख्य विषय
  • स्वनिर्देश
  • हस्ताक्षर

★ पत्र :

712 - हांगुक गली, जंग जिला

सीओल, क्योंगी प्रान्त

31 अगस्त, 2021

आदरणीय मामा जी,

सादर चरण – स्पर्श।

आशा हैं कि आप वहाँ स्वास्थ्य एवं प्रसन्नचित होंगे। मैं भी यहाँ कुशल हूँ और माँ-पापा तथा यहाँ सब स्वास्थ्य हैं। कल ही मुझे आपका भेजा हुआ उपहार मिला, मुझे उपहार पाकर बहुत खुशी हुई। आपकी दी हुई घड़ी मैं हमेशा संभाल कर रखूंगी और समय पर अपने सारे काम करूँगी। उपहार के लिए बहुत–बहुत धन्यवाद, मामा जी। मुझे वाकई यह उपहार अत्यंत प्रिय लगा।

आशा हैं आपसे जल्दी मिलूंगी। आप अपना ध्यान रखिएगा। दीदी और भैया प्रणाम कह रहे हैं।

आपकी भांजी,

हई जियोंग

\rule{200}2

Similar questions