Hindi, asked by simondebbara, 7 months ago

आपके मामा जी ने नया घर लिया है, बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
36. राठौड़ नगर
बीकानेर, राजस्थाना
दिनांक : 15 सितंबर, 20xx
मैं यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ और ईश्वर से कामना करती हूँ कि आप भी सपरिवार कुशलतापूर्वक होंगे।
कल ही माँ ने मुझे यह शुभ समाचार दिया कि आपने नया पर लिया है। इस समाचार को
सुनकर मुझे अत्यंत प्रसन्नत हुई। यह सुनकर और अधिक प्रसन्नता हुई कि आपका पर शकर के
प्रतिष्ठित क्षेत्र में है और आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित है। यह सब आपके परि
इश्वर की कृपा से संभव हुआ है। मैं अंतर्मन से आपको बधाई देती हूँ। मैं माँ और पिता जी के
साथ घर देखने शीघ्र आऊँगी।
मामी जी को प्रणाम तय नीतू को चार दीजिएगा।​

Answers

Answered by qwstoke
10

मामाजी के नया घर लेने पर बधाई पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है

15,

एम. जी. रोड,

वर्ली,

मुंबई

दिनांक : 10 जनवरी 2022

आदरणीय मामाजी,

सादर प्रणाम

आशा करती हूं आप सभी वहां कुशलपूर्वक होंगे।

आप सभी से मिले हुए बहुत दिन हो गए है, सभी की बहुत याद आती है।

कल मुझे ये समाचार मिला कि आप ने नया घर लिया है, सुनकर बहुत प्रसन्नता हुई। आप सभी को बहुत - बहुत बधाई हो।

सुना है सर्दी वहां बहुत बढ़ गई है, आप सभी अपना ध्यान रखिएगा। श्वेता की बहुत याद आती है, उसे मेरा प्यार देना।

मामाजी को मेरा प्रणाम देना।

आपकी ,

X.Y.Z

Answered by mtiwari32608
2

Answer:

thankyou ji

Explanation:

dekho beta jb hindi me pranam likho toh uska matlab hota h ki namaste,hello,hi,etc. Aaj ke liy itna hi. byyyyyyy bacchon

Similar questions
Math, 3 months ago