Hindi, asked by iamok24, 8 months ago

आपकी मौसी द्वारा मुफ्त में पढ़ाया हुआ एक गरीब बालक पूरे शहर में प्रथम आया है | इस अवसर पर उन्हें बधाई पत्र लिखिए | *

Answers

Answered by shishir303
0

मौसी द्वारा मुफ्त पढ़ाये गये बालक को परीक्षा में शहर में प्रथम आने पर बधाई पत्र

प्रिय अतुल...

आज सुबह ही मौसी सी पता चला कि तुम अपनी दसवीं की परीक्षा में पूरे शहर में प्रथम आये हो।

तुम्हारी इस महत्वपूर्ण सफलता के लिये तुम्हें ढेर सारी बधाई।

जब तुम मौसी के पास पढ़ने आते तो तुम्हारी पढ़ाई देखकर ही मुझे आभास हो गया था कि जरूर तुम बड़ी सफलता हासिल करोगे।

मौसी ने भी तुम्हारी प्रतिभा को पहचाना और तुम्हारे घर की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए तुम्हे मुफ्त में पढ़ाने का निर्णय ताकि एक प्रतिभावान बालक आगे बढ़ सके।

उनका प्रयास और तुम्हारी मेहनत रंग लाई, तुमने खुद को साबित किया।

ईश्वर से प्रार्थना है कि तुम अपने जीवन में यूँ ही बड़ी-बड़ी सफलतायें हासिल करो और अपने जीवन को ऊँचाईयों तक पहुँचाओ।

तुम्हारा भाई जैसा दोस्त

अजय

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions