आपकी माता जी बीमार है उनके प्रति चिंतित प्रकट करते हुए माताजी को पत्र लिखिए
Answers
आपकी माता जी बीमार है उनके प्रति चिंतित प्रकट करते हुए माताजी को पत्र लिखिए
आस्था
न्यू शिमला सेक्टर 2
शिमला 171001
दिनांक-05-05-2019
प्रिय माता जी,
प्रणाम माता जी आशा करती हूँ, आप ठीक होंगे| मैं भी यहाँ छात्रावास में ठीक हूँ| मुझे पता है आप कुछ दिनों से आप बीमार है| पिता जी ने कल ही मुझे फोन करके बताया था| मैं आप से दूर रहती हूँ | मुझे आपकी बीमार रहने की बहुत चिंता होती है| मेरा ध्यान हमेशा आपकी तरफ़ लगा रहता है| आप ध्यान रखा करो| समय में खाना और दवाई लिया करो|
माता जी आप स्वस्थ्य नहीं रहेगी तो , हम कैसे रहेंगे| डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह के साथ आप अपना ध्यान रखना| छुट्टियों में घर आउंगी| आप अपना ध्यान रखना| दवाई समय में पर लेना | दवाई के साथ अच्छा खाना और फल लेना|
आपका बेटी ,
आस्था |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/12633461
आपका नाम ‘आशा'/‘महेश' है। आप मसूरी के छात्रावास में रहती हैं/रहते हैं।
पिताजी को नई पुस्तकों को खरीदने के लिए एक हजार रुपए ( 1,000) मग पत्र लिखिए-
Answer:
aapki Mata ji bimar hai iska grammar mein kya kahate Hain