Hindi, asked by awantikadevrao, 7 months ago

आपके माता-पिता के जिन बातों से आप प्रेरित होते हैं वह बात एक उदाहरण सहित आठ से 10 वाक्य में लिखिए​

Answers

Answered by ankitkumar15933
2

Answer:

my father is a hard-working men 2. my make very tasty food for me . my mother always take care me. my father go daily work for me and whole family. i want to be father like him one day

Answered by mukeshbhaivora19
1

Answer:

  • हमेशा सच बोलना
  • कभी अभिमान नहीं करना
  • किसी से कभी कुछ नहीं छुपाना
  1. हमेशा सच बोलना
  • मेरे माता पिता कहते है की हमेशा सच बोलो एक बार हमारी साला में टेस्ट था । वैसे तो हर हप्ते टेस्ट होता ही है ओर उसके दो दिन बाद उसका परिणाम भी आ जाता है और हमें उसमे दूसरे दिन अपने माता पिता की सही करवा कर वापस सिक्षिका को देना होता है। अगर हमारे टेस्ट में तीन से ज्यादा गुण कम होते है तो उस दिन हमे टीवी , मोबाईल ओर खेलने को नहीं मिलता है ऐसा मेरे माता पिता का नियम है । पर इस बार मेरी टेस्ट में पांच गुण कम थे पर में माता पिता से ये बात छुपाने की कोशिश नहीं की ओर उन्हें अपनी टेस्ट दिखाई ये टेस्ट देख के उन्होंने मुझे खेलने जा ने के लिए कहा जब मैने इस बात की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे खेलने के लिए इसीलिए कहा कि मैने उन्हे सच बताया कुछ छुपाया नहीं । मेरे माता पिता के इस बर्ताव से मुझे हमेशा सच बोलने की हिम्मत मिलती है।

Similar questions