आपका मित्र आई. आई.टी की परीक्षा में चयनित हो गया है। उस बधाई देते हुए पत्र लिखिए ।
Answers
मित्र को बधाई देते हुए पत्र
कौशिक एन्क्लेव,
दिल्ली।
दिनांक 15 मार्च, 2023
प्रिय मित्र मुकेश,
शुभाशीर्वाद।
आईआईटी परीक्षा में तुम्हारे चयन होने की अद्भुत खबर सुनकर मैं बहुत रोमांचित हूं! इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई! तुम्हारी कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन रंग लाई है, और मुझे तुम पर गर्व है ।
IIT में चयनित होना तुम्हारी असाधारण शैक्षणिक क्षमताओं और क्षमता का प्रमाण है। यह अंतहीन अवसरों की दुनिया खोलता है और आगे उज्ज्वल भविष्य का वादा करता है। तुम्हारी सफलता न केवल तुम्हें खुशी देती है बल्कि तुम्हारे आस-पास के सभी लोगों को प्रेरित और प्रेरित भी करती है।
कृपया एक बार फिर से मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें। यह उपलब्धि ज्ञान, विकास और सफलता से भरी एक उल्लेखनीय यात्रा की शुरुआत हो।
तुम्हारे भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं!
सभी बड़ो को मेरा प्रणाम कहना ।
तुम्हारा मित्र
अंकुर मावई
For more questions
https://brainly.in/question/23577345
https://brainly.in/question/55842654
#SPJ1