आपका मित्र आपके पड़ोस में रहता है आप देखते हैं कि वह अपने घर का कूड़ा आपके घर के किनारे फेंक रहा है अपने मित्र के साथ हुई बातचीत की कल्पना कीजिए और उसे संवाद के रुप में लिखिए
Answers
आपका मित्र आपके पड़ोस में रहता है आप देखते हैं कि वह अपने घर का कूड़ा आपके घर के किनारे फेंक रहा है अपने मित्र के साथ हुई बातचीत की कल्पना कीजिए और उसे संवाद के रुप में लिखिए
रोहित: यार पंकज मैं बहुत दिनों से देख रहा हूँ , की तुम अपने घर का कूड़ा मेरे घर के बहार फेंक देते हो |
पंकज : अरे ये क्या कह रहे हो रोहित, मैंने ऐसा कब किया ?
रोहित: मैंने तुम्हें बहुत बार देखा , ऐसा काम करते हुए |
पंकज : कभी एक बार कर दिया होगा , पर मैंने ऐसा रोज़ नहीं करता हूँ |
रोहित: जो भी यह बहुत गलत बात है , तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए |
पंकज : सब लोग तो फेंकते है ? उन्हें तो कुछ नहीं बोलते हो ?
रोहित: ये क्या बात हुई , तुम्हें खुद को अजीब नहीं लगता क्या , किसी के घर के सामने गंदगी फैलाते हुए , मैंने तुम्हें देखा तो मैंने तुम्हें बोलूँगा ही |
पंकज : गलती हो गई , आगे से ऐसा नहीं करूंगा |
रोहित: अगर तुम्हारे घर के आगे कोई कूड़ा फेंक दे तो , तुम्हें क्या अच्छा लगेगा क्या?
पंकज : नहीं |
रोहित: हाँ तो आगे से ध्यान रहे , अब कूड़ा मत फेंकना नहीं तो मैं तुम्हारी शिकायत करूंगा |
Answer:
this is your answer
Explanation:
hope it helps you
thanku