आपका मित्र आपके पड़ोस मे रहता है। वह अपने घर का कूड़ा कचरा आपके घर के सामने फेंक रहा है। इस संबंध में अपने मित्र के साथ हुई बातचीत की कलपना कीजिए और उसे संवाद के रुप में लिखिए।
Answers
इस संवाद में दो लोग हैं एक मैं और एक मेरा मित्र
पहली बात बताना चाहुंगी की आजकल कोई किसी के धर के सामने कूङा कचरा फेंकेगा तो उस घर का आदमी उसे बात से नहीं समझायेगा। तुरंत उस पर शक्ति का प्रयोग करेगा। फिर भी आपके प्रश्न पर मैं दो लाइन लिखुगीं जरूर
मानो मेरा कोई मित्र हैं। वह रोज सुबह अपने घर का कचड़ा मेरी घर के सामने लाकर डाल देता है तो मैं उसे कहूंगी। भाई आप पढ़ें लिखे हों । मुझे नहीं लगता
यदि मेरा मित्र बोला हां यार दशवी में पढ़ रहा हूं
तो पहले मैं हसुगीं फिर बोलुगीं यार तु पढ़ रहा होता तो इस तरह का काम नहीं करता । मैं ऐसा इसलिए बोलुगीं
ताकी कल से वह कचरा फेंकने से पहले दश बार सोचे
Answer:
इस संवाद में दो लोग हैं एक मैं और एक मेरा मित्र
पहली बात बताना चाहुंगी की आजकल कोई किसी के धर के सामने कूङा कचरा फेंकेगा तो उस घर का आदमी उसे बात से नहीं समझायेगा। तुरंत उस पर शक्ति का प्रयोग करेगा। फिर भी आपके प्रश्न पर मैं दो लाइन लिखुगीं जरूर
मानो मेरा कोई मित्र हैं। वह रोज सुबह अपने घर का कचड़ा मेरी घर के सामने लाकर डाल देता है तो मैं उसे कहूंगी। भाई आप पढ़ें लिखे हों । मुझे नहीं लगता
यदि मेरा मित्र बोला हां यार दशवी में पढ़ रहा हूं
तो पहले मैं हसुगीं फिर बोलुगीं यार तु पढ़ रहा होता तो इस तरह का काम नहीं करता । मैं ऐसा इसलिए बोलुगीं
ताकी कल से वह कचरा फेंकने से पहले दश बार सोचे