Hindi, asked by mishrapratima736, 1 day ago

आपका मित्र बीमार, उसके स्वास्थ के बारे में पूछते हुए दो मित्र के बीर होने वाली बातचीत को संवाह रूप में लिखिर ​

Answers

Answered by sheokumar9918
0

Answer:

गिव मी brilliant ugh hbu oo

Attachments:
Answered by MathCracker
8

प्रश्न :-

आपका मित्र बीमार, उसके स्वास्थ के बारे में पूछते हुए दो मित्र के बीच होने वाली बातचीत को संवाद रूप में लिखिए ।

जवाब :-

हम उन दे मित्रों को राम और शाम मानते है, और उन मे से शाम बिमार रहता है।

संवाद :-

राम :- अरे! शाम तु बिमार है।

शाम :- हा यार दो दिन से मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है।

राम :- मैंने तुमे कितनी बार कहा है कि बाहर का खाना कम खाया कर पर तु मेरी सुनता कहा है।

शाम :- अरे ! यार जानेे भी देना में दवाई ले रहा हूँ जल्द ही ठीक हो जाऊगा।

राम :- पर अब ठीक हो जाएगा फिर बाहर का खा के फिर बिमार पडने का इरादा है क्या, मेरी बात मान बाहर का खाना बंद कर दे घर खाना खाते जा और कुछ फल खा फिर देख तु कैसे स्वस्थ होता है।

शाम :- ठीक है, ठीक है मान लेता हूँ तु तेरी बात माने बिना किसी को छोडता है।

राम :- अच्छी बात है, कि तु मान गया चलो मे अब चलता हूँ।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अधिक जानिए Brainly पर :

अपने जन्मदिन के त्योहार के बारे में आपके और अपने मित्र के बीच होने वाली बातचीत के संवाद के रूप में लिखिए।

https://brainly.in/question/36984595

Similar questions