आपका मित्र छात्रावास में रहता है कोविड-19 से बचाव के लिए मित्र को अपने सुझाव देते हुए पत्र लिखिए
Answers
आपका मित्र छात्रावास में रहता है कोविड-19 से बचाव के लिए मित्र को अपने सुझाव देते हुए पत्र लिखिए
विकास नगर,
शिमला|
दिनांक 19 जून, 2021 ,
प्रिय छोटे भाई ,
विनय ,
विनय , तुम्हें बहुत सारा प्यार | आशा करता हूँ , तुम छात्रावास में ठीक होगे | बड़े भाई होने के नाते में मैं तुम्हें कुछ बाते समझाना चाहता हूँ , कि तुम्हें ध्यान रखना है कि तुम अब घर में नहीं रहते हो , छात्रावास में घर से दूर रहते हो |
वर्तमान समय को देखते हुए , तुम्हें अपना ध्यान रखना है | कोरोना महामारी सब को परेशान करके रखा है | ऐसे में तुम्हें इस बीमारी से अपनी सुरक्षा रखनी है | बिना काम के बाहर मत निकलना | बाहर निकलने समय डबल मास्क का प्रयोग करना | सामाजिक दूरी का पालन करना है | अपने हाथों को साफ रखना है |
बाहर का खाना मत खाना | शुद्द भोजन के सेवन करना | अपनी पाचन शक्ति को बना कर रखना | आशा करता हूँ , तुम मेरी बातों पर ध्यन दोगे और अपना ध्यान रखोगे |
तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |
तुम्हारा भाई ,
अजय |