Hindi, asked by garry5463, 1 year ago

आपके मित्र के बड़े भाई का मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हो गया है। मित्र को तथा उसके बड़े भाई दोनों
को बधाई देते हुए एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by halamadrid
119

■■" अपने मित्र के बड़े भाई को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलने पर उसे बधाई देते हुए मित्र को पत्र लिखो"■■

२०२,लक्ष्मीविहार वसतिगृह,

जी.एन. नगर,

नासिक - ४२२००१

दिनांक : १ फरवरी,२०२०

प्रिय मित्र आहिल,

नमस्ते।

कैसे हो तुम? मैं यहाँ सकुशल हूँ। कल ही माँ का पत्र मिला, उससे पता चला कि तुम्हारे भाई को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिल गया है।

यह खबर पढ़कर मैं बहुत खुश हुई।तुम्हें और तुम्हारे भाई को ढे़र सारी बधाई। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलना इतना आसान नही होता,तुम्हारे भाई ने इसके लिए बहुत मेहनत की और देखो आज उसे उसके परिश्रम का फल मिल ही गया।

तुम्हारे भैया, सच में बहुत होशियार है।उन्होंने हम दोनों की भी बहुत बार पढ़ाई में मदद की है।तुम्हें ऐसा भाई मिला,इस बात पर गर्व होना चाहिए।

हम सब जानते है कि तुम्हारे भाई को डॉक्टर बनना है।मैं आशा करती हूँ कि उनकी यह इच्छा पूरी हो और उन्हें इसी तरह सफलता मिले।

तुम्हारे माता पिता को मेरा प्रणाम और भैया को नमस्ते कहना।

तुम्हारी सहेली,

स्नेहल।

Answered by anvip7t26
0

Explanation:

mitra ke janmdin ki badaye

Attachments:
Similar questions