Hindi, asked by karangulahashvitha, 17 days ago

आपके मित्र को छुट्टियों में आने के लिए एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by PopularStar
9

\bold\pink{अनौपचारिक \ पत्र \ का \ प्रारूप:}

⇢ (प्रेषक-लिखने वाले का पता )

⇢ दिनांक ...

⇢ संबोधन ...

⇢अभिवादन.

⇢पहला अनुच्छेद... (कुशल-मंगल समाचार)

⇢दूसरा अनुच्छेद ... (विषय-वस्तु-जिस बारे में पत्र लिखना है)

⇢ तीसरा अनुच्छेद... (समाप्ति)

⇢ प्रापक के साथ प्रेषक का संबंध

⇢प्रेषक का नाम ...

\bold\pink{आवश्यक \  पत्र}

14 हेमंत कुंज,

सदाशिव पेठ ,

पुणे:411001

प्रिय मित्र अनिल,

तुम कैसे हो? मुझे तुम्हारा पत्र मिला था।तुम्हारी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई।मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई।और उसके लिए मैं और मेरा परिवार इसके लिए पार्टी की व्यवस्था करने का फैसला करता है।तो छुट्टी आने पर आपको हमारे घर आना होगा। कृपया मेरे घर पर जश्न मनाने आएं।

हम बहुत आनंद लेंगे और शतरंज, कैरम, कार्ड, क्रिकेट इत्यादि जैसे कई खेल खेलेंगे। हम छुट्टियों की यात्रा पर भी जाएंगे और मुझे आशा है कि आप भी हमारे साथ जुड़ेंगे।

अपनी माँ और पिताजी को मेरा प्रणाम l

तुम्हारा प्यारा मित्र,

दक्ष

_________________

\bold\pink{अधिक \ जानकारी :}

★ अनौपचारिक पत्र -

⇢ अनौपचारिक पत्र लेखन में ध्यान रखें की जिसको आप पत्र लिख रहे हैं उनसे आपका निजी परिचय है तथा उनसे व्यक्तिगत संबंध भी हैं। इस तरह के पत्र लेखन में व्यक्तिगत सुख-दुख का ब्योरा एवं विवरण के साथ व्यक्तिगत संबंध को उल्लेख किया जाता है।

⇢अपने परिवार के लोग मित्र एवं निकट संबंधियों को इस तरह के पत्र लिखे जाते हैं।

अनौपचारिक पत्र लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें -

⇢भाषा सरल व स्पष्ट होनी चाहिए। → पत्र लेखक तथा प्रापक की आयु,योग्यता, पद आदि का ध्यान रखा जाना चाहिए।

⇢ पत्र में लिखी बात संक्षिप्त होनी चाहिए।

⇢पत्र का आरंभ व अंत प्रभावशाली

होना चाहिए।

⇢भाषा और वर्तनी-शुद्ध तथा लेख-स्वच्छ होना चाहिए।

⇢पत्र प्रेषक व प्रापक वाले का पता साफ व स्पष्ट लिखा होना चाहिए।

⇢कक्षा / परीक्षा भवन से पत्र लिखते समय अपने नाम के स्थान पर क० ख० ग० तथा पते के स्थान पर कक्षा / परीक्षा भवन लिखना चाहिए।

⇢अपना पता और दिनांक लिखने के बाद एक पंक्ति छोड़कर आगे लिखना चाहिए।

⇢पत्र में काट छांट नही होनी चाहिए।

_________________

अनौपचारिक पत्र के प्रकार -

अनौपचारिक पत्र के निम्नलिखित प्रकार के होते हैं

⇢बधाई पत्र

⇢शुभकामना पत्र

⇢निवेदन पत्र

⇢संवेदना / सहानुभूति / सांत्वना पत्र

⇢नाराजगी / खेद पत्र सूचना/वर्णन संबंधी पत्र

⇢ निमंत्रण पत्र

⇢ आभार-प्रदर्शन

⇢अनुमति पत्र

⇢ सुझाव / सलाह पत्र

⇢ क्षमायाचना एवं आश्वासन संबंधी

Similar questions