आपके मित्र को डॉक्टर बनने पर हार्दिक बधाई देते हुए बधाई पत्र लिखें।
Answers
Answered by
17
76- चांदनी चौक
दिल्ली
दिनांक - 2 जुलाई , 2019
प्रिय मित्र ,
आशा करती हूं कि तुम स्वस्थ होगे और हो भी कैसे नहीं , तुम अब स्वयं ही एक चिकित्सक जो बन गए हो । डॉक्टर बनने पर मेरी ओर से तुम्हें कोटि- कोटि शुभकामनाएं ।
बचपन से ही तुम एक डॉक्टर बनना चाहते थे और आज भगवान कि कृपा , तुम्हारे माता- पिता के आशीर्वाद और तुम्हारी लगन से आज तुम डॉक्टर के पद पर बैठे हो । डॉक्टर बनने के लिए जो तुमने दिन - रात जी तोड़ मेहनत की थी , आज ये उसी का नतीजा है। तुमने यह सिद्ध कर दिया है कि कुछ करने के लिए पैसे या साधन नहीं बल्कि लगन और जुनून कि आवश्यकता होती है।
आशा करती हूं कि तुम अपने काम को पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूर्ण करो । हम सबकी प्राथनाएं तुम्हारे साथ हैं । तुम्हारे पत्र के इंतज़ार में।
तुम्हारी मित्र
क ख ग
Similar questions