Hindi, asked by akshit0456, 23 hours ago

आपके मित्र के घर की लाखों रुपयों की चोरी हो गई है जिससे उसे भारी नुकसान हुआ है उसे पत्र लिखकर दुख व्यक्त करें तथा बताएं कि इस दुख की घड़ी में आप उसके साथ हैं​

Answers

Answered by anushka295655
3

Answer:

125 भारत नगर

गांधी चौक

पटना - 801105

6 फरवरी 2022

प्रिय मित्र

तुम कैसे हो ? मैं ठीक हूं । आशा करता हूं कि तुम भी ठीक होगे ।यह बहुत ही दुख की बात है की तुम्हारे घर से लाखों रुपयों की चोरी हो गई है । मैं जानता हूं की आपको भारी नुकसान हुआ है । मुझे इस बात पर विश्वास नहीं होता । पर चिंता की कोई बात नहीं है अगर पैसे की जरूत हो तो मुझे बोलना । धन्यवाद ।

तुम्हारा मित्र

शिवा ।

Similar questions