आपके मित्रों को कुछ गलत लड़कों के साथ रहने की आदत पड़ गई है l इस कारण वह पान मसाला खाने लगा है l आप अपने मित्र को पत्र लिखकर इस से होने वाली हानियों से अवगत कराएं l
Answers
Answer:
प्रिय मित्र,
रीता
आज कल तो तुम मेरे साथ बात ही नहीं करते हो। कैसा हाल चाल हो ? मुझे पता चला कि तुम पान मसाला खा रहे हो अपने कुछ गंदे मित्र की वजह से। लेकिन तुम्हारे लंगोठा यार होने पर में तुमको इस हालत में अकेला नहीं करूंगा। तुम्हे पता है कि अगर लोग ये सब पान - मसाला खाते है तो उनको क्या क्या बीमारी होते है????? अगर नहीं पता तो में बोल देती हूं। पान मसाले के ज्यादा सेवन से मसूड़ों सहित मुंह की त्वचा खराब होने लगती है। घटिया किस्म का पान मसाला तो और भी खतरनाक है, जो गले पर बुरा असर डालता है। गुटखा खाने वाले मरीज की पहले आवाज बदलती है और फिर गले में गिलटी के साथ दर्द शुरू हो जाता है। इसलिए में तुम्हे उपदेश देती हूं कि तुम मेरी बात मानो और अपने उन गंदे मित्र और पान मसाला को चोर दो। और एक नया जीवन शुरू करो। चलो अब में पात्र समाप्त करती हूं। तुम भी मुझे पत्र लिखना ये बोलते हुए की तुम्हे मेरा उपदेश कैसा लगा।
तुम्हारी प्यारी सहेली ,
ऋतुपर्ण डे चाउधुरी
Explanation: