Hindi, asked by rakeshrao079, 7 months ago

आपके मित्र के पिताजी कोरोना की चपेट में आ गए है | अपने  मित्र को सांत्वना देते हुए तथा अपना और अपने परिवार का ध्यान रखने हेतु सुझाव देते हुए पत्र लिखिए |

Answers

Answered by salunkeshweta
4

62,63 सोनू निवास

चांदी चौक

मुंबई

8/09/2020

प्रिय मित्र,

मुझे तुम्हारा पत्र मिला यह जानकर बहुत दुःख हुआ कि तुम्हारे पिता जी कोरोना के चपेट में आ गए है।

तुम्हे अपना और अपने दूसरे परिवार के सदस्य का कोरोना का टेस्ट करवा लेना ताकि वो ज्यादा फैले ना। ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक खाना खाना और अपने इम्यूनिटी का क्याल रखना। ज्यादा किसी से मिलना ना ताकि अगर तुम्हे भी इसके कोई असर हो तो दूसरे तक ना फैले। और हो सके तो घर मे लग भग 14 से 20 दिन तक रहना और अपने परिवार का भी ख्याल रखना।

आशा है कि तुम मेरी बात मानोगे और अपना और अपने परिवार का ध्यान रखोगे। मेरी तरफ से तुमारी माँ को नमस्ते करना। तुम्हारे भाई और बहन को प्यार देना।

तुम्हारा मित्र

विक्की

Similar questions