आपके मित्रों के पिताजी दुर्घटना ग्रस्त हो गए हैं अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए मित्र को पत्र लिखें
Answers
Answered by
3
Answer:
8/160, जी.टी. रोड,
मेरठ
दिनांक………………………..
प्रिय अशोक,
कल यह समाचार सुनकर मुझे असीम वेदना हुई कि तुम्हारे पूज्य पिताजी का बस दुर्घटना में निधन हो गया। मुझे तो समाचार पर यकायक विश्वास ही नहीं हुआ। पिछले सप्ताह ही तो मैं उनसे मिला था। वे पूर्णतः स्वस्थ थे। मुझे तो वे अपना पुत्र ही मानते थे।
ईश्वर की लीला अद्भुत है। उसकी इच्छा के आगे सभी को झुकना पड़ता है। मित्र! मैं जानता हूँ कि तुम्हारे ऊपर विपत्तियों का पहाड़ टूटा है। अब धैर्य रखने के अतिरिक्त और कोई उपाय नहीं है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे पूज्य पिताजी की आत्मा को अपने चरणों में शरण दें और सभी परिवारजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें।
तुम्हारे दुख में दुखी,
तान्याँ
Similar questions