Hindi, asked by stsrinidhi2027, 8 months ago

आपके मित्र का परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं रहा उसे निराश ना होने की सलाह देते हुए एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by abhishek174029
2

Answer:

प्रिय मित्र

मैं जानता हूं कि तुम एक आदर्श विद्यार्थी के साथ-साथ एक उच्च कोटि के नागरिक भी हो. तथा यह जरूरी नहीं कि एक परीक्षा किसी व्यक्ति के चरित्र या मानसिक समझ का परिणाम बता सके यह तो मात्र केवल अंको का खेल है मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूं एक दिन तुम्हारे माता-पिता इस बात को समझेंगे की परीक्षा के नंबर अधिक होने से सफलता निश्चित नहीं होती| मुझे बहुत अच्छी तरह से याद है जब मेरा परिणाम अच्छा नहीं आया था कुछ पल की निराशा हुई थी लेकिन बहुत ही जल्द मैंने खुद को समझाया परीक्षा परिणाम तो मात्र अंक हैं असल जो मेरी काबिलियत है वह परीक्षा में साबित नहीं की जा सकती |

जीवन बहुत ही छोटा है इसे आनंद के साथ गुजारे

बहुत ही जल्द तुमसे मिलने की योजना बना रहा हूं

तुम्हारा प्रिय मित्र

अभिषेक

Similar questions