आपके मित्र का शरीर स्थूल होता जा रहा है। उसे नित्य प्रातः भ्रमण एवं योगासन करने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए।
Answers
Answered by
11
Answer:
अ. ब. क.
शिवाजी नगर,
पुणे -411 005
21 अक्टूबर 2017
प्रिय..........
कैसे हो तुम? मुझे पता चला है कि तुम प्रायः अस्वस्थ रहते हो |
तुम एक होनहार विद्यार्थी हो | लेकिन तुम शरीर से कमजोर हो |मैंने तुम्हें पहले भी व्यायाम करने की सलाह दी थी |आज फिर उसी बात को दोहराता हूँ | व्यायाम से शरीर को ताकत मिलती है | स्वस्थ और मजबूत शरीर में बीमारियों प्रवेश नहीं करती | इसलिए तुम्हें नित्य प्रातः योगासन करने चाहिए | सुबह शाम को एक-दो किलोमीटर की पैदल सैर भी करनी चाहिए |
आशा है, मेरी सलाह मानकर तुम अब नित्य व्यायाम करोगे |
तुम्हारा मित्र
अ. ब. क.
Similar questions