Hindi, asked by reetachoudhury300, 6 months ago

आपके मित्र की दादी की मृत्यु हो गई है आप उसे सांत्वना देते हुए पत्र लिखें​

Answers

Answered by rv64686967
7

Explanation:

अपने मित्र की दादी की मृत्यु होने पर उसे शांत्वना देते हुए पत्र लिखो ।

203 , जनकपुरी

आनंद मंगल रोड

नई दिल्ली - 111111

दिनांक - 24 मार्च 2016

प्रिय मित्र

नमस्कार , आप की दादी की मृत्यु का दुखद समाचार मिला । मुझे तो पहले विश्वास ही नहीं हो रहा था क्योंकि मै अभी पिछले हफ्ते ही उनसे मिला था । उस समय वह एक दम स्वस्थ थी । उनका अचानक स्वर्ग वास आप के परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है । मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिवार वालों को सहनशक्ति दे ।दुख की इस घडी में हम सब आप लोगों के साथ हैं । मित्र यद्यपि यह आप के परिवार के लिए यह बहुत बडी क्षति है पर यह अपने बस में नहीं है । जो इस दुनिया में आया है उसे एक दिन जाना ही पडेगा ।यही सत्य तथा शाश्वत है । उनका मिलनसार स्वभाव तथा प्रिय स्वभाव उन्हें श्रदेय बना दिया है ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

क्ष त्र ज्ञ

follow me

  • thanks
Answered by newrenuandrinatrader
2

Answer:

राजडांगा मैंन रोड ,

सरिता कुञ्ज ,

नयी दिल्ली

दिनांकः ०१/०८/२०१७

प्रिय श्यामा ,

तुम्हारा पत्र मिला .तुम्हारी दादी जी की अवस्था के बारे में तो पता था परन्तु उनकी अचानक मृत्यु से बहुत सदमा लगा .हम सब उनके स्नेहभाव से भली – भातीं परिचित थे.ईश्वर उन्हें सद्गति प्रदान करे . मेरे हार्दिक सहानुभूति तुम्हारे परिवार व तुम्हारे साथ है .

तुम्हरी सहेली

रीया

Similar questions