आपका मित्र कक्षा में प्रथम आया है उसे बधाई देते हुए पत्र लिखिए
Answers
Answer:
मित्र को परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए पत्र
परीक्षा भवन
दिल्ली
6 जून 20XX
प्रिय हिमांशु
मधुर स्मृति
मैं यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ और तुम्हारी कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। गत सप्ताह मुझे तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुमने अपनी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए तुम्हें मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई हो। भविष्य में भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करके अपने विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन करो।
मित्र, तुम्हारी इस सफलता से मेरे माता-पिता भी बहुत प्रसन्न हैं। वे भी तुम्हें आशीर्वाद भेज रहे हैं। तुम्हारी सफलता हम सबके लिए गौरव की बात है। ईश्वर करे जीवन में तुम इसी प्रकार सफल होते रहो। मेरी ओर से माता जी तथा पिता जी को बधाई देना तथा प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र
क। ख। ग।
Answer:
pehla tarika
5/32, भोपाल खण्ड
मोहन नगर
भोपाल- 462021
4 मई 2021
प्रिय मित्र मित्र का नाम,
मैं और मैरा परिवार तुम्हारे शुभ दिन की कामना करता है। हाल ही में मैने तुम्हारी कक्षा 10वी/12वी की मुख्य परीक्षा में प्रथम स्थान आने की बात सुनी है। यह बहुत ही आकर्षक है। मैं तुम्हे परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई देता हूँ। एवं मुझे तुम्से ऐसी ही आशा रहेगी तथा मुझको तुम पर पूरा विश्वास है कि तुम इसके बाद भी अध्ययन जारी रखोगे एवं इसी प्रकार से कठिन परिश्रम के द्वारा प्रत्येक परीक्षा में ऐसे ही उच्च सफलता प्राप्त करोगे। इससे विद्यालय/संस्था एवं पूरे परिवार का गौरव भी बढेगा। मैने तुम्हारी 10वी/12वी की मुख्य परीक्षा में प्रथम आने की बात अपने परिवार को बताई इस बात को सुनकर सभी बहुत खुश हुए। एवं बधाई भी दी।
तुम्हारा प्रिय मित्र
आपका नाम
2 tarika
प्रिय दोस्त राम
आज सुबह के न्युजपेपर के माध्यम से पता चला कि तुमने पुरे जिले में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। यह जानकर मुझे और मेरे पुरे परीवार को बहुत ही खुशी हुई। हमें तुम्हारी महनत एवं पढाई की लगन पर पुरा विश्वास था।
पुरे जिले में टॉप करने के लिए तुम्हे मेरे और मेरे परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई हो। इसी लगन के साथ आगे बढो खुब पढाई करो और इसी तरह से कक्षा 12वीं की परीक्षा में भी टॉप करो। मैं जल्द ही तुमसे मिलने आ रहा हु एवं इस खुशी के पल को तुम्हारे साथ बिताना चाहता हू।