आपका मित्र मुसीबत की घड़ी में आपको छोड़कर भाग गया। उसे मानव-धर्म के विषय में समझाते
हुए पत्र लिखिए-
Answers
आपका मित्र मुसीबत की घड़ी में आपको छोड़कर भाग गया। उसे मानव-धर्म के विषय में समझाते हुए पत्र लिखिए-
मोहित निवास ,
23 डी सेक्टर ,
न्यू शिमला |
प्रिय मित्र ,
हेल्लो मोहित कैसे हो ? आशा करता हूँ की तुम ठीक होगें | मैं तुमसे नराज हूँ | उस दिन तुम मुझे मुसीबत के घड़ी के समय में मुझे छोड़ कर भाग गए थे | मुझे उस दिन बहुत दुःख हुआ था | मित्र होकर तुमने उस दिन मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया |
आज मैं तुम्हें पत्र में मानव-धर्म के बारे में बताना चाहता हूँ | मानव जीवन एक बार मिलता है | इसलिए हमें अपने मानव धर्म को समझना और निभाना चाहिए | मानव धर्म में दया ही धर्म से बड़ा धर्म है | सब के साथ प्यार भावना के साथ रहना ही मानव धर्म में आता है | भगवान से हमें मानव जन्म अच्छे कर्म करने के लिए दिया है | हमें जरूरत पड़ने पर सबकी मदद करनी चाहिए | किसी को मुसीबत के समय अकेले नहीं छोड़ना चाहिए |
आशा करता हूँ , मेरी बातों को समझोगे | अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |
तुम्हारा मित्र |
रमन |
Answer:
this question answer is