आपके मित्र महेश ने एक निर्धन बच्चे की शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है| आप उसे एक प्रशंसात्मक पत्र लिखिए|
Answers
१४ नम्बर,मकान
करोल बाग
नई दिल्ली
दिनांक - २६ मार्च,२०२०
प्रिये मित्र महेश ,
मैं यहाँ ठीक हूँ और उम्मीद करता हूँ तुम भी वहाँ ठीक होगे। मुझे यह जानकर अपार प्रसन्ता हो रही है कि तुमने एक गरीब बच्चे की शिक्षा की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। तुमने एक महान कार्य की शुरुआत की है और मैं यह आशा करता हूँ कि भविष्य तुम किसी ज़रूरत मंद विद्यार्थी की ऐसे ही सहायता करते रहोगे। मुझे तो ये अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है की आज कल के इस ज़माने मे भी कोई इतना भला कार्य कर सकता है , परन्तु फिर मुझे याद आया की तुम्हे बच्चों से कितना स्नेह है और तुम उनकी और मानवता की भलाई के लिए हमेशा औरों से एक कदम आगे हो।
मैं एक बार पुनः मैं तुम्हे इस नेक काम की शुरुआत करने की प्रशंशा करता हूँ , और तुम्हे मुबारक बाद देता हूँ। मुझे और मेरे पुरे परिवार को तुम पर गर्व है।
तुम्हारा मित्र
किशन