Hindi, asked by yadavsinghsatish2002, 1 month ago


आपके मित्र ने आपको दीवाली पर मिठाई भेजी है। उसे धन्यवाद पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by kaushiknitish81
2

Answer:

प्रिय मित्र पंकज,

नमस्कार।

जन्म-दिवस पर तुम्हारा शुभकामनाओं सहित बधाई-पत्र व उपहार प्राप्त हुआ। उपहार स्वरूप भेजी गई पुस्तक ‘जीत आपकी‘ वास्तविक रूप में बहुत उपयोगी हैं। यह निस्सदेंह जीवन की मुश्किलों को हल करने हेतु पथ-प्रदर्शक की भाँति है। घर में सभी को तुम्हारा भेजा हुआ उपहार सबसे अधिक पसंद आया।

पुनः धन्यवाद सहित,

तुम्हारा परम मित्र

सुबोध

Answered by adnan5225
0

Answer:

पूज्य सुरेश

Explanation:

सदर प्रणाम

में ठीक हूँ आप कैसे है ? मुझे आशा है कि आप ठीक होंगे।

इतनी प्यारी मिठाई भेजने के लिए धन्यवाद। वह तो बहुत ही अच्छा था। मुझे यह बहुत पसंद है। मेरी माँ ने कहा कि यह मिठाई बहुत अच्छी है. बहुत - बहुत धन्यवाद एक बार फिर से भेजने के लिए

तुम्हारा मित्र

रोहन

Similar questions