Hindi, asked by shared1977, 3 months ago

आपका मित्र ने अच्छे अंकों से 10 की परीक्षा पास की है इस पर उस मित्र से संवाद तैयार करें​

Answers

Answered by HelpfulOPS
617

45 अनमोल नगर

नई दिल्ली

दिनांक : 5 मई 2021

प्रिय राघव

सप्रेम नमस्ते

यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई कि तुमने 10 कक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मेरी ओर से तुम्हे बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि तुम भविष्य में भी इसी प्रकार अपने विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करोगे। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह इसी प्रकार तुम्हें उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करता रहे और तुम इसी प्रकार जीवन के हर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते रहो।

मेरी शुभकामनाएं सदैव तुम्हारे साथ है।

तुम्हारा मित्र

रोहित

Similar questions