Hindi, asked by huilj24, 6 months ago


आपके मित्र ने नई गाड़ी खरीदी है। इस संबंध में उसे बधाई देते हुए लगभग 30-40 शब्दों में संदेश ​

Answers

Answered by bhatiamona
4

आपके मित्र ने नई गाड़ी खरीदी है। इस संबंध में उसे बधाई देते हुए लगभग 30-40 शब्दों में संदेश ​

प्रिय मित्र कृष्ण ,

                    मित्र आज तुम्हारे लिए बहुत ख़ुशी का दिन है , आज तुमने अपनी मेहनत से अपनी पसंद की गाड़ी खरीदी है | मैं तुम्हें नई गाड़ी के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूँ | तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मेरी तरफ़ से बहुत बधाई | आज तुम्हें अपने जीवन के लक्ष्य को पूरा कर लिया है | आशा करता हूँ आगे भी तुम ऐसे अपने सपनों को पूरा करोगे | एक बारे मेरी से तुम्हें बहुत-बहुत बधाई |

Similar questions