Hindi, asked by Anonymous, 3 months ago

आपके मित्र ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इस अवसर पर उसे बधाई संदेश 30 से 40 शब्दों में लिखें


solve this​

Answers

Answered by Anonymous
14

Please mark as brainliest

आया है वह अबसर जिसमे,

तुम्हारी मेहनत है रंग लाई,

यूं ही प्राप्त करते रहो परीक्षा में प्रथम स्थान

और हम देते रहे बधाई !

परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई हो मेरे यार !

Answered by latabara97
1

कोडगु

दिनांकः 20 मई, 2019

प्रिय अंजली

प्यार।

मुझे कल ही तुम्हारे बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने का समाचार मिला। मुझे यह खबर सुनकर जिस तरह के आनंद और गर्व का अनुभव हुआ है, उसे शब्दों में अभिव्यक्त करना मुश्किल है। पूरे परिवार को तुम पर गर्व है। कठिन परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

प्रिय बहन! मेरी ओर से अपनी इस शानदार सफलता के लिए बधाई स्वीकार करो। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि तुम जीवन में आगे भी सफलता हासिल करो।

मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ है। तुम प्रगति के पथ पर आगे बढ़ती रहो।

तुम्हारा

भाई प्रकाश

Similar questions