Hindi, asked by rishikajain1608, 18 days ago

आपका मित्र सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम आया है,
उसे बधाई देते हुए पत्र लिखिए |

Answers

Answered by AVNIavni1212
1

Answer:

15, कृष्णनगर

दिल्ली- 110051

दिनांक- 3 नवंबर, 2020

प्रिय तनीषा,

कल समाचार पत्र में तुम्हारा नाम पढ़ा। पढ़कर मुझे बहुत खुशी हुई कि आपने यूनिवर्सिटी कॉलेज में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में तुमने प्रथम पुरस्कार जीता। यह सम्मान तुम्हारे लिए वास्तव में गौरव का विषय है। यह समाचार पढ़कर मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ, बल्कि ऐसा लगा कि तुम्हे अपनी प्रतिभा का यह सम्मान मिलना ही था। ईश्वर करे, तुम्हारी यह वक्तृता दिनोंदिन बढ़ती जाय।

मेरि तराफ से पिताजी और माताजी को बधाई देना।

तुम्हारी सखी

दिव्या

Similar questions