Hindi, asked by daminic450gmailcom, 5 hours ago

आपका मित्र शांतनु नशीले पदार्थों का व्यसन हो चुका है उसे नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाली बुराइयों से अवगत कराते हुए एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
9

आपका मित्र शांतनु नशीले पदार्थों का व्यसन हो चुका है उसे नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाली बुराइयों से अवगत कराते हुए एक पत्र लिखिए​:

न्यू शिमला सेक्टर-1 ,

शिमला ,

171001 ,  

प्रिय शांतनु ,

       हेल्लो शांतनु , आशा करता हूँ कि तुम ठीक होंगे। हम सब भी अपने स्थान में सुरक्षित है | इस पत्र में मैं तुम्हें कुछ बारे समझा चाहता हूँ | मुझे पता चला है कि, तुम नशीले पदार्थों के सेवन करने लगे हो | मैं तुम्हें शीले पदार्थों के सेवन से होने वाली बुराइयों से अवगत कराते हुए समझाना चाहता हूँ |

    नशीले पदार्थ का सेवन करने से मनुष्य का जीवन जल्दी नष्ट कर देते है | नशीले पदार्थ का सेवन करने से  मनुष्य की सोच और दिमाग सब को खोखला बना देती है | नशीले पदार्थों का सेवन करने से उनके जीवन के साथ-साथ उसके परिवार पर बुरा प्रभाव पड़ता है | मानवीय जीवन पर नशीले पदार्थों का सेवन करने उसका शरीर कमज़ोर पड़ जाता है उसे बहुत सारी बीमारियाँ लग जाती है |

   तुम्हें इन बातों को समझना होगा और यह नशीले पदार्थों की आदत को छोड़ना होगा | तुम्हें अपना जीवन को अच्छे जीवन में व्यतीत करना होगा | आशा करता हूँ , कि तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगे | अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इतजार करूंगा |

तुम्हारा दोस्त,

आयुष |

Similar questions