आपका मित्र शांतनु नशीले पदार्थों का व्यसन हो चुका है उसे नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाली बुराइयों से अवगत कराते हुए एक पत्र लिखिए
Answers
आपका मित्र शांतनु नशीले पदार्थों का व्यसन हो चुका है उसे नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाली बुराइयों से अवगत कराते हुए एक पत्र लिखिए:
न्यू शिमला सेक्टर-1 ,
शिमला ,
171001 ,
प्रिय शांतनु ,
हेल्लो शांतनु , आशा करता हूँ कि तुम ठीक होंगे। हम सब भी अपने स्थान में सुरक्षित है | इस पत्र में मैं तुम्हें कुछ बारे समझा चाहता हूँ | मुझे पता चला है कि, तुम नशीले पदार्थों के सेवन करने लगे हो | मैं तुम्हें शीले पदार्थों के सेवन से होने वाली बुराइयों से अवगत कराते हुए समझाना चाहता हूँ |
नशीले पदार्थ का सेवन करने से मनुष्य का जीवन जल्दी नष्ट कर देते है | नशीले पदार्थ का सेवन करने से मनुष्य की सोच और दिमाग सब को खोखला बना देती है | नशीले पदार्थों का सेवन करने से उनके जीवन के साथ-साथ उसके परिवार पर बुरा प्रभाव पड़ता है | मानवीय जीवन पर नशीले पदार्थों का सेवन करने उसका शरीर कमज़ोर पड़ जाता है उसे बहुत सारी बीमारियाँ लग जाती है |
तुम्हें इन बातों को समझना होगा और यह नशीले पदार्थों की आदत को छोड़ना होगा | तुम्हें अपना जीवन को अच्छे जीवन में व्यतीत करना होगा | आशा करता हूँ , कि तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगे | अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इतजार करूंगा |
तुम्हारा दोस्त,
आयुष |