Hindi, asked by anshikay, 9 months ago

आपका मित्र दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण बोर्ड की परीक्षा नहीं दे सका। उसका एक वर्ष व्यर्थ हो गया। अपने मित्र को सांत्वना पत्र लिखिए।।

 <font color = "blue"> NOTE - Wrong answer will be reported. No spam is allowed!!

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

प्रिय आशुतोष,

मैं सोच ही रहा था कि तुम अभी तक विद्यालय क्यों नहीं आये कि दीपा ने मुझे तुम्हारे साथ घटी दुर्घटना के विषय में बताया।

मुझे विश्वास नहीं होता कि जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करते समय तुम्हें गाड़ी वाले ने टक्कर मारी। इसी से पता चलता है कि दिल्ली में लोग गाड़ी कितनी तेज़ और लापरवाही से चलाते हैं। उन्हें ट्रैफिक के नियमों की जरा भी परवाह नहीं है।

मेरी दुआ से तुम जल्दी ठीक हो जाओगे। तम्हें कितनी चोटें आयी हैं? कोई गहरी तो नहीं है? अगर तुम शुक्रवार तक विद्यालय नहीं आये तो मैं शनिवार तुम्हें देखने आऊँगा।

तुम कक्षाकार्य अथवा विद्यालय में दिये गये गृहकार्य के बारे में चिन्तित मत रहना। वह सब मैं तुम्हें मिलने पर दे दूंगा। तुम बस जल्दी से ठीक होकर विद्यालय आने की सोचो।

शुभकामनाओं सहित।

तुम्हारा

विवेक नारायण

दिनांक : 23 फरवरी 20….

Similar questions