Hindi, asked by anujgulliy, 1 year ago

आपका मित्र दसवीं बोर्ड परीक्षा में बहुत अधिक अच्छे अंको से पास हुआ है ,उसे बधाई देते हुआ पत्र लिखिए

Answers

Answered by kaushalinspire
14

Answer:

Explanation:

127 , मंगल विहार  

जयपुर  

7 -जून-2019  

प्रिय मित्र कृष्णा  

नमस्ते ,

    तुम्हारे पिताजी  को फोन किया था , उन्ही से ज्ञात हुआ की तुम दसवीं  बोर्ड परीक्षा में जयपुर  जिले में प्रथम आये हो। इस बात को सुनकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई ,मुझे तो पहले से ही विश्वास था की तुम प्रथम श्रेणी में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगे लेकिन यह जानकार की तुमने परीक्षा में प्रथम श्रेणी के साथ-साथ जिले में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया है ,मेरी प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं है । इस परीक्षा के लिए तुम्हारे परिश्रम और समय का सही उपयोग  ने ही वास्तव में उचाई तक पहुंचाया है। मुझे पूरी आशा थी की तुम्हारी  मेहनत  रंग लाएगी  और मेरा अनुमान सच साबित हुआ। तुमने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया की दृढ संकल्प और कठिन परिश्रम से कुछ भी प्राप्त  सकते है।  

   मैं सदैव यही चाहूंगा की तुम ज़िन्दगी में हमेशा आगे बढ़ते रहो , जीवन में हर परीक्षा में प्रथम आने का सौभाग्य प्राप्त होता रहे  और तुम इसी प्रकार परिवार और विद्यालय का गौरव बढ़ाते रहो। इस प्रकार मेहनत करते रहो और अधिक अंक प्राप्त करने में सफल हो।  

तुम्हारा प्रिय मित्र  

रमेश

Similar questions