आपके माता- वपता आपको घुमानेसमुद्र तट पर बसेवकसी शहर लेकर आए हैं। आपनेपहली
बार समुद्र देखा है। आपको जो अनुिव हुए उन्हेंडायरी के रूप मेंवलखखए
Answers
Answered by
0
पिता शांत है सागर सा, माँ गंगा की धार।
पिता अंधेरों में दीपक सा, माँ भटकों को राह,
मात-पिता इन दो शब्दों में मिल जाता संसार।
पिता फूल है कांटो के संग,खुशबू इसकी माँ,
पिता रात में ध्रुव तारे सा, दिशा दिखाती माँ।
पिता ठंड में सूरज जैसा,गर्मी में शीतल छांव है माँ,
पिता सहन का दम्भ है, मर्यादा है माँ।
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
Similar questions