Hindi, asked by chinthireddysa31, 2 months ago

आपकी मनपसंद कि कोई भी एक खिलाड़ी के बारे में लिखिए।​

Answers

Answered by loadman32
0

Answer:

Hindi Vidyalay

MENU

विराट कोहली पर निबंध (My Favourite Player Virat Kohli Essay In Hindi)

विराट कोहली पर निबंध (My Favourite Player Virat Kohli Essay In Hindi)

आज हम विराट कोहली पर निबंध (Essay On Virat Kohli In Hindi) लिखेंगे। विराट कोहली पर लिखा यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

विराट कोहली पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay On Virat Kohli In Hindi) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयो पर हिंदी में निबंध मिलेंगे, जिन्हे आप पढ़ सकते है।

विराट कोहली पर निबंध (My Favourite Player Virat Kohli Essay In Hindi)

प्रस्तावना

विराट कोहली जैसे भारतीय क्रिकेटर के बारे में हमारे देश मे बच्चा – बच्चा जानता है। क्रिकेट पसंद करने वाले सभी लोग क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली की तरह बनना चाहते है। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी है।

भारतीय क्रिकेट टीम में सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धौनी के बाद, जिस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम को मजबूती दी है और अपनी एक अलग ही पहचान और धाक बनाई है वो है विराट कोहली।

उन्हें भारतीय क्रिकेट का बेक बोन कहा जाता है। क्योंकि वह दायें हाथ से खेलने वाले अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर ओर सबसे प्रतिभाशाली ओर होनहार खिलाड़ी में से एक है। वर्तमान में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान होने के साथ – साथ सैकड़ो यूथ के स्टाइल आइकन भी है।

आखिर उनके खेलने का तरीका ओर स्टाइल ने ही उन्हें कई लोगो को अपनी ओर आकर्षित किया है और अपना दीवाना बनाके रखा है।

विराट कोहली का जन्म

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली जी का जन्म 5 नबंवर 1988 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिताजी श्री. प्रेम कोहली जी एक क्रिमनल वकील थे और उनकी माता जी श्रीमती सरोज कोहली जी एक गृहणी है।

जो अपने परिवार के कार्य और परिवार का देखरेख करने का काम करती है। विराट कोहली जी का एक बड़ा भाई विकास कोहली है और उनकी एक बड़ी बहन भावना जी है।

विराट कोहली की शिक्षा

विराट कोहली दिल्ली में उत्तम नगर में बड़े हुए और उन्होंने विशाल भर्ती पब्लिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण करि। सन 1998 में पष्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी बनी और विराट कोहली केवल 9 साल की उम्र में ही उसमे शामिल हो गए।

विराट कोहली को उस अकादमी में भर्ती कराने की प्रेरणा उनके पिता जी को उनके ही पड़ोसी ने दी। जब उनके पडोसीने एक बार कहा कि आखिर कब तक विराट को इस प्रकार गली में खिलाएंगे। इससे अच्छा तो इसे किसी क्रिकेट अकादमी में क्यों नहीं भर्ती करा देते।

तब विराट कोहली के पिताजी ने उन्हें अकादमी में भर्ती कराया और विराट कोहली ने राजीव कुमार शर्मा जी से क्रिकेट पशिक्षण लिया और उसके बाद सुमित डोगरा अकादमी में मैच भी खेला।

जब विराट कोहली नाइंथ क्लास में थे तब उनके पिताजी से उन्हें सवीएर कॉन्वेंट में डाला, ताकि वो क्रिकेट प्रशिक्षण अच्छी तरह से ले सके। क्योंकि उनके पिता जानते थे की उनका पुत्र विराट क्रिकेट बहुत अच्छे से खेलता है। विराट कोहली खेल के साथ ही पढ़ाई में भी बहुत अच्छे थे। उनके स्कूल के टीचर उन्हें बहुत ही होनहार स्टूडेंट मानते थे।

Similar questions