Social Sciences, asked by rathiyarj, 11 months ago

आपकी मनपसंद टीवी कार्यक्रम में कितने मिनट विज्ञापन दिखाए जाते है और कितने मिनट कार्यक्रम चला इसकी गणना करे​

Answers

Answered by shishir303
12

वैसे तो हमें जो कार्यक्रम पसंद है, उसमें कार्यक्रम के दौरान दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की संख्या का समय अलग-अलग है। उदाहरण के तौर पर हमें द कपिल शर्मा शो पसंद है और हमने पूरे कार्यक्रम और कार्यक्रम के बीच में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के समय की गणना की तो उसका परिणाम ये प्राप्त हुआ। शो की समयावधि की एक निश्चित समय सीमा नहीं है, बल्कि शो का समय 5 या 10 मिनट आगे पीछे होता रहता है।

हमने गौर किया तो पाया कि शो की कुल अवधि 150 मिनट अर्थात लगभग डेढ़ घंटा है।

इस कार्यक्रम में दो बार विज्ञापन ब्रेक हुआ। हर ब्रेक लगभग पाँच मिनट का था। इस तरह 150 मिनट के कार्यक्रम मे 10 मिटन का विज्ञपन ब्रेक हुआ और मूल कार्यक्रम लगभग 140 मिनट तक चला।

Similar questions