Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

आपका नाम अंकित त्यागी है आप अपने मित्र की पुत्री के विवाह में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मैं उपस्थित नहीं हो सके । अपने मित्र को एक बधाई पत्र लिखिए।
(Class 10 Hindi A Sample Question Paper)

Answers

Answered by nikitasingh79
16
१०, करोल बाग

नई दिल्ली

दिनांक- २६ अप्रैल २०….


प्रिय मित्र,

मुझे प्रीति बिटिया के विवाह का निमंत्रण पत्र समय पर मिल गया था। पत्र पाकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई कि मेरे एक पंथ दो काज हो जाएंगे मैं बिटिया के विवाह विवाह में भी उपस्थित हो जाऊंगा अपने प्यारे मित्रों से भी मिल सकूंगा। मैंने विवाह में आने के सभी कार्यक्रम भी बना लिए थे किंतु सड़क दुर्घटना में मेरे एक पैर में फ्रैक्चर हो गया। जिस कारण मैं लाख चाहकर भी विवाह में उपस्थित नहीं हो सका। इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। आशा करता हूं कि तुम मेरी मजबूरी समझ गए होगे।

इस विवाह के अवसर पर मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि वह प्रीति बिटिया तथा उसके पति के नव विवाहित जीवन में हमेशा खुशी और सुख समृद्धि लाएं। उन दोनों को दुनिया की हर खुशी मिलें। उनका लंबा और सुखी वैवाहिक जीवन हो। घर पर सभी को मेरी ओर से बधाई देना। भगवान ने चाहा तो आप लोगों से शीघ्र ही आकर मिलूंगा।

तुम्हारा परम मित्र

अंकित त्यागी

Similar questions