Hindi, asked by palvimla96gmailcom, 1 month ago

आपका नाम कविता है और आप केंद्रीय विद्यालय के छात्र हैं आपके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है आप छात्रवृत्ति के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखें।​

Answers

Answered by aasthasharma07
34

Answer:

परीक्षा भवन

सेवा में ,

प्रधानाचार्य ,

केंद्रीय विद्यालय ,

तराना रोड , पिथौरागढ़

दिनांक : XX जुलाई XX20

विषय : छात्रवृत्ति हेतु प्रार्थना पत्र

श्रीमान ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ती हूं। महोदय मैं पहली कक्षा से ही हमेशा स्कूल में प्रथम आती रही हूं। इसके अलावा में स्कूल के अनेक कार्यक्रमों जैसे खेल कूद , वाद विवाद , भाषण आदि प्रतियोगिताओं में भी मैंने कई बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है।महोदय विगत कुछ वर्षों से मेरे पिता का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वो कारोबार में सही ढंग से ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। जिस वजह से हमारे घर की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। अब हालात यह हैं कि वो मेरी पढ़ाई का खर्चा उठाने में भी असमर्थ हो गये हैं।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें। अन्यथा मेरा स्कूल व पढ़ाई दोनों ही छूट जाएंगी जिससे मेरा भविष्य अंधकार में हो जाएगा। आशा है आप मेरी इस प्रार्थना पर गंभीरता से विचार करेंगे।और मुझे निराश नही करेंगे।

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

क.ख.ग.

Answered by Aloshi007
1

Answer:

Explanation:

hindi bruv

Similar questions