Hindi, asked by dheerajrawat09674531, 6 months ago


आपका नाम रमेश है और आप केन्द्रीय विद्यालय भोपाल के छात्र हैं। आपके परिवार की आर्थिक
स्थिति अच्छी नहीं है। अतः आप शुल्क मुक्ति (फीस माफ) के लिए अपने विद्यालय की प्राचार्य को
पत्र लिखिये।​

Answers

Answered by RvChaudharY50
12

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

केन्द्रीय विद्यालय भोपाल, मध्य प्रदेश ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा दस का छात्र हूं । मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, जिन्हें ₹5000 की मासिक वेतन मिलता है । वर्तमान समय की इस महंगाई में इतनी कम आय से हमारे परिवार का गुजारा मुश्किल से हो पाता है । हमारे परिवार में माता पिता के अलावा 2 भाई और 2 बहन है, जिनकी पढ़ाई का खर्च भी मेरे पिताजी पर है, लेकिन आमदनी कम होने के कारण मैं पढ़ाई नहीं कर पा रहा हूं ।

मुझे पढ़ाई में रुचि है और मैं आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता हूं । मैंने प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि मैं विद्यालय शुल्क दे सकूं । यदि आप मेरी फीस माफ कर दे, तो मैं आगे की पढ़ाई जारी रख सकता हूं ।

इसके लिए मैं आपका सदा आभारी बना रहूंगा ।

आपका विश्वासी छात्र,

नाम : रमेश

कक्षा : दस

क्रमांक : 15

दिनांक : 4 दिसंबर 2020 .

Answered by bhatiamona
6

आपका नाम रमेश है और आप केन्द्रीय विद्यालय भोपाल के छात्र हैं। आपके परिवार की आर्थिक  स्थिति अच्छी नहीं है। अतः आप शुल्क मुक्ति (फीस माफ) के लिए अपने विद्यालय की प्राचार्य को  पत्र लिखिये।​

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

केंद्रीय विद्यालय,

भोपाल,

मान्यवर महोदय,

विषय: प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर फीस माफी के लिए आवेदन पत्र ।

                  सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम मेरा नाम रमेश है| मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं -क का विद्यार्थी हूँ।  मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है| मेरे पिताजी निजी ऑफिस में सफाई  का काम करते है। उन्हें जो मासिक वेतन मिलता है,उससे बड़ी कठिनाई से हमारा घर चलता है। मेरी और एक छोटी बहन भी है,उसकी भी पढ़ाई का खर्चा मेरे पिताजी को उठाना पड़ता है।

                       मैं हमेशा पढ़ाई में प्रथम स्थान लाता हूँ। खेलों में भी मैंने अनेक पुरस्कार जीते है। सभी शिक्षक मेरे काम और बर्ताव से बहुत खुश है। आपसे निवेदन है कि,कृपया आप मेरी विद्यालय की (शुल्क मुफ़्ती) फीस माफ कर दे, जिससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। आपकी महान कृपा होगी |

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी,

रमेश,

(कक्षा आठवीं -ख)

दिनांक: 2-08-2020

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/7440310

School Ki Safai ke liye pradhanacharya ko Patra likhiye Hindi mai

Similar questions