आपका नाम रमेश है और आप केन्द्रीय विद्यालय भोपाल के छात्र हैं। आपके परिवार की आर्थिक
स्थिति अच्छी नहीं है। अतः आप शुल्क मुक्ति (फीस माफ) के लिए अपने विद्यालय की प्राचार्य को
पत्र लिखिये।
Answers
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
केन्द्रीय विद्यालय भोपाल, मध्य प्रदेश ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा दस का छात्र हूं । मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, जिन्हें ₹5000 की मासिक वेतन मिलता है । वर्तमान समय की इस महंगाई में इतनी कम आय से हमारे परिवार का गुजारा मुश्किल से हो पाता है । हमारे परिवार में माता पिता के अलावा 2 भाई और 2 बहन है, जिनकी पढ़ाई का खर्च भी मेरे पिताजी पर है, लेकिन आमदनी कम होने के कारण मैं पढ़ाई नहीं कर पा रहा हूं ।
मुझे पढ़ाई में रुचि है और मैं आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता हूं । मैंने प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि मैं विद्यालय शुल्क दे सकूं । यदि आप मेरी फीस माफ कर दे, तो मैं आगे की पढ़ाई जारी रख सकता हूं ।
इसके लिए मैं आपका सदा आभारी बना रहूंगा ।
आपका विश्वासी छात्र,
नाम : रमेश
कक्षा : दस
क्रमांक : 15
दिनांक : 4 दिसंबर 2020 .