आपके नाम से प्रेषित एक हजार रू, के मनीआर्डर की प्राप्ति न होने का शिकायत पत्र अधीक्षक, पोस्ट आफिस को लिखिए।
Answers
मनीऑर्डर प्राप्त ना होने की शिकायत करते हुए डाक अधीक्षक को पत्र ऐसे लिखें
डाक अधीक्षक,
रमना पोस्ट ऑफिस,
पटना
24 जनवरी, 2020
विषय: मनीऑर्डर ना प्राप्त होने के संबंध में
महोदय,
मैं आपसे बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं इस जिले का निवासी हूं तथा मेरा घर आपके डाक क्षेत्र में आता है। मैं यह पत्र मेरा मनीऑर्डर ना मिलने की शिकायत करने हेतु लिख रहा हूं।
मेरे भाई ने दिल्ली से मुझे एक हजार का मनीऑर्डर पिछले पांच तारीख को भेजा ना। उसने सही पता दर्ज किया था। लेकिन इतने दिनों बीतने के बाद भी मुझे मेरा मनीऑर्डर नहीं मिल पाया है। मुझे पैसे कि सख्त जरूरत है। इस मनीऑर्डर का कोई पता नहीं चल पा रहा है।
अतः आप अपने स्तर से उसकी जांच करें तथा यह सुनिश्चित करें की मुझे मेरा मनीऑर्डर जल्द से जल्द प्राप्त हो जाए।
आपका विश्वासी,
विमल कुमार श्रीवास्तव,
पंत नगर,
पटना