Hindi, asked by monab135, 19 days ago

आपके नगर की सड़क की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए नगर निगम अधिकारी को 70 से 80 शब्दों में पत्र लिखें

Answers

Answered by rbkg1627
2

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान नगर निगम पदाधिकारी महोदय

खैरा ( जमुई )

दिनांक : 18/11/21

विषय : सड़क की दुर्दशा के लिए नगर निगम को पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं खैरा प्रखंड का निवासी हूं और मेरे मोहल्ले की सड़क की दुर्दशा इतनी खराब है कि उस पर कोई भी गाड़ी नहीं चल पाती । यह सड़क 5 साल पहले ही बना था । लेकिन 5 सालों में कहां गई किसी को पता नहीं । हम सभी मोहल्ले वासियों को आप से अपील है कि कृपया हमारी शिकायत को सुने और हमारे मोहल्ले की सड़क की दुर्दशा को सुधारने का कोशिश करें। इसके लिए हम सभी मोहल्ले वासी आपका सदा आभारी रहेंगे ।

Your  name

PLEASE MARK IT AS BRAINLIEST

Similar questions