आपके नगर में गैर कानूनी मकान बनाए जा रहे हैं। इनकी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी को पत्र
लिखें।
Answers
Answer:
स्पष्टीकरण:
सेवा,
जिलाधिकारी
(पता),
(जैसे.दिल्ली) - (पिन कोड)
उप: - अनधिकृत निर्माण के संबंध में शिकायत।
आदरणीय महोदय,
मुझे यह जानकारी आपके संज्ञान में लाने की आवश्यकता है कि _________________ नई दिल्ली में अनधिकृत निर्माण (पिन कोड) बिना किसी एमसीडी की अनुमति के गैर कानूनी मकान बनाए जा रहे है, निर्माण में हम रात को सो नहीं पा रहे हैं क्योंकि रात में काम चल रहा है सर , कृपया इस समस्या के समाधान की जाँच करें क्योंकि निर्माण अनधिकृत तरीके से किया जा रहा है।
आपका आभारी
[शिकायतकर्ता का नाम]
उत्तर :
पत्र लेखन - औपचारिक
___________________
दिनांक - 12 अप्रैल, 2021
सेवा में,
माननीय जिलाधिकारी महोदय,
जिलाधिकारी कार्यालय,
मुंबई
विषय : अवैध तरीकों से (गैर कानूनी) मकान निर्मिती की रोकथाम करने हेतु।
माननीय महोदय,
मैं, श्री ऋत्विज खुराना अंधेरी, पश्चिम का रहिवासी हूं। मैं इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि, मुंबई में अनैतिक या गैर कानूनी तरीके से मकान की निर्मिति हो रही है।
मानता हूं कि यहां पर लोकसंख्या अधिक मात्रा में है और घरों की संख्या उसकी तुलना में कम है। इसी का फायदा उठाकर अनेकों बिल्डर नदी के पात्र में या नदी के किनारे जहां सरकार ने आवासीय क्षेत्र रूप में मान्यता दी नहीं है। उसी क्षेत्र में अवैध तरीकों से मकान की निर्मिती हो रही है। यह पर्यावरण और मानव जीवन के लिए बहुत ही हानिकारक है।
यहां मकान की निर्मिती होने पर बरसात के दिनों में नदी के पानी को जगह मिलने के कारण बाढ़ निर्मिती की परिस्थिति उत्पन्न होती है। नदी के आजू-बाजू के घरों में पानी घुस कर जीवित तथा वित्त हानि होने की संभावना बढ़ जाती है ।
इस अवैध कार्य में बिल्डर्स तथा अनेक राजकीय नेता भी शामिल है इसी कारणवश कोई कार्रवाई कर नहीं रहा है।
अपेक्षा करता हूं आप इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान देकर कुछ कार्यवाही करें।
धन्यवाद
भवदीय,
ऋत्विज खुराना,
अंधेरी (पश्चिम)
मुंबई ।