आपके नगर/मोहल्ले मे पेयजल की समस्या पर किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र.
Answers
पेयजल की समस्या के लिये दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र
दिनांक – 25 सितंबर 2019
सेवा में,
संपादक,
नवभारत टाइम्स
दिल्ली,
संपादक महोदय...
मैं सर्वेश सिंह, गोविंदपुरी की गली नं. 4 का निवासी हूँ। मैं अपनी गली के समस्त निवासियों के तरफ से ये पत्र लिख रहा हूँ। मैं पानी की आपूर्ति के संबंध मे आपके पत्र के माध्यम से दिल्ली जल बोर्ड के संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ। पिछले एक महीने से हमारी गली में पानी की आपूर्ति बहुत कम हो गयी है। पानी केवल आधे घंटे के लिये ही आता है और उसका प्रेशर भी बहुत कम होता है, जिससे हम निवासियों को पर्याप्त पानी नही मिल पाता है। हमने जल विभाग में स्वयं जाकर कई बार शिकायत की परन्तु अब तक कोई कार्रवाई नही हुई है। अतः आपके पत्र द्वारा हम दिल्ली जल बोर्ड के संबंधित आधिकारियों से अनुरोध कर रहे है कि शीघ्र ही पानी की आपूर्ति सुचारु रूप से करने के लिये आवश्यक कार्रवाई करें।
हमारी गली के सारे निवासी गर्मी के इस भयंकर मौसम में पानी की अव्यवस्थित आपूर्ति से त्रस्त हैं और इसका शीघ्र समाधान चाहते हैं।
आशा है आपके पत्र के माध्यम से हमारी समस्या पर संबंधित अधिकारियों का ध्यान जायेगा।
धन्यवाद
सर्वेश सिंह,
A-124
गली नं. 4, गोविंदपुरी
दिल्ली