Hindi, asked by jagtarfoji0786, 8 months ago

आपकी और आपके पिता जी के बीच मोवाइल
फोन को लेकर क्या बातचीत हुई संवाद के रूप में
लिखें।​

Answers

Answered by najreenmukangmailcom
0

Answer:

संवाद – ‘वाद’ मूल शब्द में ‘सम्’ उपसर्ग लगाने से ‘संवाद’ शब्द बना है, जिसका शाब्दिक अर्थ ‘बातचीत’ है। इसे वार्तालाप भी कहा जाता है। सामान्य रूप से दो लोगों के बीच होने वाली बातचीत को संवाद कहा जाता है।

दो लोगों में हुई बातचीत को लिखना संवाद-लेखन कहलाता है।

संवाद की विशेषता-संवाद में निम्नलिखित विशेषताएँ होनी चाहिए –

स्वाभाविकता-संवाद में स्वाभाविकता होनी चाहिए। पात्रों की अपनी स्थिति, संस्कार आदि को ध्यान में रखकर बोलना चाहिए।

पात्रानुकूल भाषा-संवाद में भाग ले रहे छात्रों की भाषा उनकी शिक्षा आयु आदि के अनुरूप होनी चाहिए। एक शिक्षित और

उसके साथ संवाद कर रहे अनपढ़ की भाषा में अंतर नज़र आना चाहिए।

प्रभावीशैली-संवाद को बोलने की शैली प्रभावशाली होनी चाहिए। सुनने वाले पर संवादों का असर होना चाहिए।

जटिलता से दूर-संवाद की भाषा में जटिलता नहीं होनी चाहिए। इससे सुनने वाला बात को आसानी से समझ सकता है और

यथोचित जवाब देता है।

शालीनता-संवाद की भाषा में शालीनता अवश्य होनी चाहिए। इसमें अशिष्ट भाषा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

संवाद लेखन में ध्यान देने योग्य बातें – संवाद-लेखन में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

संवाद की भाषा सरल तथा सहज होनी चाहिए।

संवाद लेखन में सरल तथा छोटे-छोटे वाक्यों का प्रयोग करना चाहिए।

भाषा सुनने वाले के मानसिक स्तर के अनुरूप होनी चाहिए।

संवाद लेखन में किसी एक पात्र के कथन को बहुत लंबा नहीं खींचना चाहिए।

भाव विचारों की पुनरुक्ति से बचना चाहिए।

संवाद लेखन के अंत में एक बार पढ़कर उसे दोहरा लेना चाहिए ताकि अशुद्धियों का निराकरण किया जा सके।

Explanation:

plz make me brainliest and follow me and like my answer

Answered by kiran67172
0

Answer:

आप=क्या मै कुछ समय तक मोबाइल देख सकता हूं।

पिता जी=बेटा क्या तुमने अपना स्कूल का काम कर लिया है?

बेटा =नहीं पिता जी मै मोबाइल देख के कर लूंगा ।

पिता जी=नहीं बेटा पहले आप अपना काम पूरा karlo uske Baad dekh Lena

beta=ji pita ji

Similar questions