Hindi, asked by SalmanAhmed2018, 1 year ago

आपका पानी का मीटर काफी समय से खराब है। इसकी शिकायत नगर निगम के कार्यपालक अभियंता से करते हुए पत्र।

Answers

Answered by shishir303
39

पानी का मीटर खराब होने के संबंध में नगर-निगम अभियंता को शिकायय पत्र

                                                                       दिनांक — 26/07/1019

सेवा मे,

श्रीमान् कार्यपालक अभियंता,

पटना नगर निगम,

पटना (बिहार)

              विषय — पानी के  मीटर खराब होने के संबंध में शिकायत

महोदय,

         मैं पटना के रामनगर कालोनी का निवासी हूँ। मेरे मकान का नं. A–57 है। पिछले तीन महीनों से मेरे मकान में लगा पानी का मीटर बंद पड़ा है। जब भी पानी के मीटर की रीडिंग लेने आपके विभाग से कोई कर्मचारी आता था, तो उससे मैंने मीटर बंद होने की शिकायत की, लेकिन आपके विभाग की तरफ से अभी तक कोई उचित कार्रवाई नही की गई है। मीटर खराब होने के कारण पानी का अनुमानित बिल आपके विभाग की तरफ से आता है और मैं उसे नियमित रूप से जमा कर रहा हूँ। लेकिन ये अनुमानित बिल मीटर ठीक होने की दशा में आने वाले बिल से काफी अधिक होता है। पानी की सही खपत का अनुमान नही हो पा रहा है और मुझे अधिक बिल भरना पड़ रहा है। अतः मैं पत्र द्वारा आपको इस संबंध में शिकायत भेज रहा हूँ कि शीघ्र से शीघ्र मेरे घर का पानी का मीटर या तो ठीक करवायें अथवा उसे बदलवायें। मीटर पर जो भी उचित खर्चा आयेगा मैं उसका वहन करने के लिये तैयार हूँ।

धन्यवाद

भवदीय..

संजय सिन्हा

A-57, रामनगर कालोनी,

पटना (बिहार)

Similar questions