आपके पुराई ने आपको कोई काम दिया हो और आप उसे ना कर पाए हो इस पर आपके पाई और माप के बीच संवाद लिखिर
संवाद means dialogue writing
Answers
Answered by
1
Answer:
गैरव- हाँ माँ मैं यहाँ हूँ।
माताजी- क्या कर रहे हो।
गौरव- टीवी देख रहा हूँ।
माताजी- गौरव यह पढ़ाई का समय है टीवी बंद कर दो।
गौरव- बस माँ अभी मैच खत्म होने वाला है।
माताजी- गौरव परीक्षा नजदीक आ रही हैं कोर्स भी पूरा करना है।
गौरव- हो जाएगा माँ।
माताजी- टीवी देखने से कोर्स पूरा होता है क्या? चलो इसे बंद करो।
गौरव- माँ बस हो जाएगा खत्म।
माताजी- बेटा यह समय की बर्बादी है और कुछ नहीं जितना समय तुम इसमें लगाते हो उतना समय पढ़ाई में लगाओ तो और अच्छे नम्बर आ सकते हैं।
गौरव- माँ आप तो हमेशा ही डाँटती रहती हो।
माताजी- मेरा डाँटना तुम्हारे अच्छे भविष्य के लिए है न कि तुम्हें नाराज करने के लिए।
गौरव- ठीक है माँ तुम्हारी बात समझ आ गई। मैं टीवी बंद करके मेहनत से अपनी परीक्षा की तैयारी करूँगा।
Similar questions