Hindi, asked by nimminks81, 5 months ago

आपको पूरी उम्मीद थी कि आप विद्यालय की क्रिकेट टीम के कप्तान चुन लिए जाएंगे लेकिन किसी कारणवश आप को चुनाव नहीं गया अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर इसका स्पष्टीकरण मांगे​

Answers

Answered by Vikramjeeth
6

सेवा में,

मुख्याध्यापक,

…………………………. विद्यालय

………………………………………

विषय: विद्यालय की क्रिकेट टीम का कप्तान न चुने जाने का कारण जानने हेतु |

महोदय,

जैसा कि आप जानते हैं पिछले तीन वर्षों से विद्यालय की क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहा हूँ | मेरे नेतृत्व में हमारी टीम ने कई प्रतियोगिताएँ जीती हैं | पिछले तीन वर्षों में हमारी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है | आप स्वयं इन सफलताओं के लिए मुझे पुरस्कार दे चुके हैं व मेरी प्रशंसा करते रहे हैं | मैं पिछले २ वर्षों से विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का पुरस्कार भी पाता रहा हूँ |

इन सारी उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए मुझे इस बात की पूरी उम्मीद थी कि इस वर्ष भी टीम का कप्तान मैं ही बनूँगा | मुझे यह जानकार बहुत आश्चर्य हुआ कि आपने तथा कोच ने मिलकर आशीष को कप्तान बनाने का फैसला किया है | वैसे तो आशीष बहुत बढ़िया खिलाड़ी है किन्तु अनुभव तथा योग्यता दोनों में मुझसे कम है | टीम के अन्य खिलाड़िओं से उसका तालमेल भी मेरे जैसा नहीं है | आप यह सब जानते भी हैं | इसके बावजूद आपका उसे कप्तान बनाने का निर्णय अचरज से भरा है |

आपके इस निर्णय से मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मेरी योग्यता के साथ न्याय नहीं हुआ है | क्या मैं यह जान सकता हूँ कि किन कारणों से मुझे कप्तान नहीं बनाया गया है ? मेरे खेल तथा मेरे व्यवहार में ऐसी क्या कमी रह गयी है कि आपने मुझे कप्तान बनने के योग्य नहीं समझा ? कारणों को जानने के बाद हो सका तो मैं उन कमियों को दूर कर एक बेहतर खिलाडी बन सकूँगा | अतः मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मुझे मेरी कमियों के बारे में बताया जाये | आशा है आप मेरी प्रार्थना स्वीकार करेंगे |

आपका आज्ञाकारी,

किशोर मिश्रा,

कक्षा: दस ब

…………………………. विद्यालय

………………………………………

hope \: you \: would \: like \: it.

Similar questions