English, asked by nandkishorkushwaha76, 4 months ago

आपके प्रिय मित्र के बारे में तीन वाक्य लिखिए-​

Answers

Answered by kc0440324
3

Answer:

मेरे बहुत से अच्छे मित्र हैं लेकिन सबसे अच्छा मित्र अमित है। अमित मेरे घर के पास ही रहता है। अमित एक गरीब परिवार से है लेकिन बहुत ही होनहार एवं ईमानदार है।

वह सदा बड़ों का आदर करता है। उसकी सबसे अच्छी आदत यह है कि वह शाम को जल्दी सोता है और सुबह जल्दी उठकर हम दोनों साथ में सैर करने जाते है।

वह मुझे हमेशा नई नई कहानियां सुनाता है और मैं भी उसे हटाने के लिए चुटकुले सुनाता हूं। हमारी बचपन से ही अच्छी दोस्ती है अगर कभी मुझसे गलती भी हो जाती है तो वह मुझे माफ कर देता है।

अमित के पिताजी फल बेचते है वह कभी-कभी मेरे लिए केले और सेव भी लेकर आता है जिनको खाकर बड़ा आनंद आता है। अमित की माताजी घर पर रहकर कपड़ों की बुनाई करती है।

Answered by RannveerChaudhary
8

Answer:

1-मेरा मित्र मेरे साथ पढता है और खेलता है।

2-हम साथ साथ विद्यालय जाते हैं।

3-हमारी जोड़ी पूरे विद्यालय की सबसे बढ़िया जोड़ी है

Similar questions