आपके प्रिय मित्र का किसी से झगड़ा हो गया है आपको लगता है कि गलती आपकी मित्र की ही थी उसका मार्गदर्शन करते हुए पत्र लिखकर उसे उचित सलाह दीजिए
Answers
Answered by
92
Answer:
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय कृष्ण ,
हेलो कृष्ण कैसे हो | इतने दिन हो गये जब से गए हो तब से कोई बात नहीं की दोस्तों में लड़ाई चलती रहती है | हम दोस्त बचपन के तुम तो नाराज हो के चले गए | कृष्ण दोस्त होने के नाते समझा रहा हूँ गलती तुम्हारी थी तुम्हें सोच कर बोलना चाहिए , मानता हूँ तुमने मज़ाक किया पर मज़ाक कई बुरा लगा जाता है | तुम्हें मोनू से माफ़ी मांग लेनी चाहिए | हम तीनों पके दोस्त ऐसे आपस में बात नहीं करेंगे तो सब हमारा मज़ाक बनाएंगे | आशा करता तुम मेरी बात समझोगे | तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा | अपना ध्यान रखना |
तुम्हारा दोस्त ,
अजय |
Similar questions